राजधानी के चर्चित अंश–अंशिका लापता प्रकरण में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पति–पत्नी हैं, जिनके नाम सूर्या और सोनम बताए जा रहे हैं। दोनों मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के निवासी हैं और गुलगुलिया समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर मीडिया से दूर रखा है।
सूत्रों के अनुसार, घटना के दिन आरोपी दंपती बाजार में बैलून बेचने का काम कर रहे थे। इसी दौरान महिला की नजर अकेले घूम रहे अंश और अंशिका पर पड़ी। इसके बाद महिला ने अपने पति के साथ मिलकर बच्चों को बैलून देने के बहाने अपने साथ कुछ दूर ले गई और फिर दोनों को अपने साथ लेकर चली गई। हालांकि, बच्चों को कहां और किस उद्देश्य से ले जाया गया, इसकी पूरी कहानी अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस अब बच्चों से पूरी घटना की जानकारी लेने का प्रयास कर रही है ताकि मामले की कड़ियां पूरी तरह से जुड़ सकें। बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस मुख्यालय में डीजीपी तदाशा मिश्र इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों के समक्ष विस्तृत जानकारी साझा करेंगी।
Post a Comment