Top News

टायो कॉलोनी में खौफनाक वारदात, बेटे ने धारदार हथियार से पिता की हत्या कर थाने में किया आत्मसमर्पण


सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टायो कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सनकी बेटे ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र खुद गम्हरिया थाना पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह घटना टायो कॉलोनी स्थित जीएफ फ्लैट संख्या-2 की है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय रामा नाथ दास के रूप में हुई है। वे टीजीएस के कर्मी थे और हाल ही में ईएसएस ले चुके थे। जानकारी के अनुसार, आरोपी बेटे ने दावली से पिता के सिर और शरीर के कई हिस्सों पर बेरहमी से हमला किया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की क्रूरता इतनी भयावह थी कि घटनास्थल का मंजर देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस के साथ एसडीपीओ समीर कुमार सवैया मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि मृतक की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बेटे की भी शादी हुई है, लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण उसकी पत्नी अलग रहती है। पिता और पुत्र टायो कॉलोनी के इसी फ्लैट में अकेले रह रहे थे। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है और आरोपी बेटे से लगातार पूछताछ जारी है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और सनसनी का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post