आशीष कुमार साव
बड़कागांव:- बड़कागांव में लंबे समय से चली आ रही बिजली समस्या के स्थायी समाधान को लेकर पकरी बरवाडीह सब स्टेशन के पीछे बन रहे बिजली ग्रिड/गेट निर्माण कार्य का निरीक्षण युवा नेता सोनू इराकी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान वे निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य की प्रगति का बारीकी से जायजा लिया।
इस अवसर पर अमित कुमार गुप्ता भी उनके साथ उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में संबंधित कर्मियों एवं मजदूरों को कि निर्माण कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ तेज़ गति से पूर्ण किया जाए, ताकि बड़कागांव एवं केरेडारी क्षेत्र की जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।
जानकारी के अनुसार इस ग्रिड के चालू हो जाने से बड़कागांव और केरेडारी क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 20 से 22 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति संभव हो सकेगी। इससे क्षेत्र में आए दिन होने वाली बिजली कटौती की समस्या से ग्रामीण जनता को स्थायी राहत मिलेगी।
युवा नेता सोनू इराकी ने कहा कि वर्षों से क्षेत्र की जनता बिजली संकट से जूझ रही है और यह ग्रिड उनके लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है। उन्होंने संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर कार्य को सुचारू एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने पर ज़ोर दिया। निरीक्षण से ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही उन्हें बेहतर और नियमित बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा।

Post a Comment