Top News

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार दो दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचेंगे, धार्मिक व प्रशासनिक कार्यक्रम तय


देवघर में देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के दो दिवसीय प्रवास को लेकर जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वे रविवार दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली से देवघर पहुंचेंगे। उनके आगमन के साथ ही धार्मिक और प्रशासनिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू होगी।

देवघर पहुंचते ही मुख्य चुनाव आयुक्त द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम में विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे शहर के प्रसिद्ध नौलखा मंदिर में भी दर्शन-पूजन के लिए जाएंगे।

धार्मिक अनुष्ठानों के बाद उनका काफिला एम्स देवघर के लिए रवाना होगा, जहां वे संस्थान का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। शाम के समय वे पुनः बाबा बैद्यनाथ धाम लौटकर भव्य श्रृंगार पूजा में शामिल होंगे।

सोमवार की सुबह 8:30 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त देवघर से दुमका स्थित बासुकीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां दर्शन-पूजन के बाद करीब 10 बजे दुमका फॉरेस्ट गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। अल्पाहार के उपरांत वे वापस देवघर लौटेंगे।

देवघर लौटने के बाद तपोवन स्थित मोहनानंद प्लस टू विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के तहत मुख्य चुनाव आयुक्त स्थानीय बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) से सीधा संवाद करेंगे। इसके बाद वे मीडिया से भी बातचीत करेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने तपोवन पहाड़ सहित मंदिर परिसरों का निरीक्षण कर सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा लिया है। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि दौरे के दौरान किसी प्रकार की चूक न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post