Top News

बोकारो में फुटवियर गोदाम में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान, मजदूर बाल-बाल बचे


बोकारो शहर के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र अंतर्गत बारी कोऑपरेटिव की मनमोहन कॉलोनी में शनिवार देर शाम एक फुटवियर गोदाम में भीषण आग लग गई। आवासीय इलाके के बीच गोदाम में आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोदाम से अचानक चिंगारी निकलती देख लोगों ने शोर मचाया। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और अंदर रखा सारा सामान धू-धू कर जलने लगा। आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थीं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

घटना की जानकारी मिलते ही गोदाम मालिक ओंकार पांडे को सूचित किया गया, साथ ही फायर ब्रिगेड को भी खबर दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंचीं और काफी प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।

गोदाम मालिक ने बताया कि यहां विभिन्न कंपनियों के फुटवियर के साथ-साथ फुटवियर निर्माण में उपयोग होने वाला कच्चा माल भी रखा था। दो दिन पहले ही करीब 60 लाख रुपये का नया माल मंगाया गया था, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस आग में करीब एक करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, आग काफी भयावह थी। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। उन्होंने बताया कि गोदाम के ऊपरी हिस्से में 20 से 25 मजदूर रहते थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और सभी मजदूर पूरी तरह सुरक्षित हैं।

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि धुएं की अधिकता के कारण अभी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post