हटिया। आरपीएफ रांची के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशन में चल रहे विशेष सतर्कता अभियान के तहत हटिया आरपीएफ ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए एक नवजात शिशु की जान बचाई है। बुधवार को पुरी–हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस (18452) के हटिया स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन के शौचालय के डस्टबिन में पड़े एक जीवित नवजात को सुरक्षित बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 18452 के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आगमन के दौरान आरपीएफ पोस्ट हटिया के स्टाफ बिरसा ओरांव नियमित जांच में जुटे थे। इसी दौरान कोच संख्या S4 के शौचालय में रखे डस्टबिन पर उनकी नजर पड़ी, जहां एक नवजात शिशु लावारिस अवस्था में मिला।
सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट हटिया की एसआई साधना कुमारी और महिला आरक्षी रीना यादव तत्काल मौके पर पहुंचीं और नवजात को अपनी सुरक्षा में लिया। इसके बाद जीआरपी हटिया और चाइल्डलाइन हटिया के सहयोग से बच्चे को तत्काल डीआरएच हटिया ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज और निगरानी के लिए नवजात को रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया।
फिलहाल नवजात की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।
Post a Comment