Top News

जंगल से लकड़ी लाने गई किशोरी रहस्यमय ढंग से लापता


आशीष कुमार साव 

बड़कागांव :- लकड़ी लाने गई जंगल से लड़की गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। मामला बड़कागांव थाना क्षेत्र के महुगाईखुर्द की है। इस संबंध में गायब लड़की पिंकी कुमारी की मां पुनिया देवी पति दिनेश राम द्वारा बड़कागांव थाना में आवेदन दी है। दिए गए आवेदन में पुनिया देवी ने कहा है कि 6 जनवरी 2026 को मैं और मेरी पुत्री पिंकी कुमारी साथ में जंगल से लकड़ी लाने के लिए गए थे, जहां से पुत्री को लकड़ी देकर पहला खेप देकर घर भेज दी। पुनः दोबारा लकड़ी लाने के लिए जंगल बुलाई। घर पहुंच कर पहले खेप का लकड़ी रख दूसरे खेत के लिए घर से निकली। मैं जंगल में बेटी का आने का इंतजार करती रही, लेकिन वह नहीं पहुंची। तब से मैं काफी खोजबीन करने लगी। अपने सभी सगे संबंधी के यहां खोजबीन किया लेकिन कहीं भी अता-पता नहीं चला। आवेदन में रिंकी का उम्र 21 वर्ष, लंबाई 4 फीट 8 इंच,, रंग गोरा बताया गया है। लाल रंग का सलवार सूट एवं गमछा लेकर निकलने की बात कही गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post