रांची–लोहरदगा–टोरी रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन मार्च तक सामान्य नहीं हो पाएगा। लोहरदगा स्थित कोयल नदी पर बने रेल पुल के कई पिलर क्षतिग्रस्त पाए गए हैं, जिसके चलते इस रूट पर एहतियातन रेल सेवा पूरी तरह रोक दी गई है।
शनिवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने लोहरदगा पहुंचकर कोयल नदी पर स्थित 115 नंबर रेल पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पुल का पांच नंबर पिलर टिल्ट हो गया था, जिसकी मरम्मत 24 घंटे निगरानी में की जा रही थी। जांच के दौरान अन्य पिलरों में भी संरचनात्मक खामियां सामने आईं।
महाप्रबंधक के अनुसार, मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन मार्च से पहले पुल को पूरी तरह सुरक्षित बनाना संभव नहीं है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मरम्मत पूरी होने के बाद ही रेल परिचालन बहाल किया जाएगा।
रेल सेवा बंद रहने से राजधानी एक्सप्रेस, चोपन एक्सप्रेस और सासाराम एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन अगले तीन महीने तक प्रभावित रहेगा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
Post a Comment