Top News

मकर संक्रांति पर सोनपुरा में 14 जनवरी से तीन दिवसीय मेला


स्टार कलाकार मेले की खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद : अध्यक्ष

आशीष कुमार साव 

बड़कागांव:- प्रखंड के कांडतरी पंचायत अंतर्गत ग्राम सोनपुरा में मां पंचबहिनी मंदिर प्रांगण में 14 जनवरी से लगने वाला मकर संक्रांति मेला अपने-आप में ऐसे तो सुर्खियों में रहता ही है।पर इस वर्ष का यह मेला इसलिए और सुर्खियों में रहेगा क्योंकि इस मेले की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए एक से बढ़कर एक कलाकारों का आगमन होने जा रहा है।

मेला समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी भवानी प्रसाद दांगी , मनोरंजन मंत्री मोहित कुमार एंव सह मनोरंजन मंत्री राजनाथ कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि मेला की तैयारी पुरी कर ली गई है।और इस बार भी 15 जनवरी को समय दोपहर 2:00 बजे दिन से देर रात तक रंगा-रंग कार्यक्रम निर्धारित है।जिसमें जाने माने भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह, मोनू अलबेला, प्रिया सोहानी के साथ-साथ कई कलाकार मेले के मंच में अपना - अपना जलवा बिखरेंगे।

श्री भवानी ने आगे कहा कि मां पंचबहिनी के दर्शन करने वाले श्रद्धालु के साथ-साथ मेला में पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लेकर पूरी तैयारी की जा रही है।स्वागत को लेकर जगह-जगह पर भव्य गेट , सुंदरता को लेकर एक से बढ़कर एक डिजाइनिंग लाइट लगाई जा रही है। शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मेला संपन्न हो सके इसी उद्देश्य से कमेटी का गठन किया गया है।इस बार भी मेले में प्रत्येक वर्ष की भांति कई प्रकार के झूले,मीना बजार , प्रतीक तरह की आधुनिक सामान की दुकान बच्चों के खेल के समान अपनी ओर आकर्षित करेगी मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा 14 जनवरी को किया जाएगा।

मेला अध्यक्ष भवानी प्रसाद दांगी ने बताया कि 2015 से मां पंचबहिनी मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ।और 2017 में निर्माण कार्य पुर्ण किया गया।और मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होते ही भव्य तरीके से 2017 में ही मंदिर का उद्घाटन किया गया।और इसी वर्ष से मेले की शुरुआत हुई और देखते ही देखते यह मेला भव्य रूप ले लिया।आसपास के ही नहीं दूर दराज के भी हजारों लोग इस मेला में पहुंचते हैं और एक दूसरे से मिलने के साथ-साथ मेला का खूब आनंद लेते हैं।एक से बढ़कर एक अतिथियों का आगमन होता है।सभी का श्रद्धा और सम्मान के साथ कमेटी के द्वारा स्वागत किया जाता है।मेला का सफल आयोजन को लेकर ग्रामीणों के सहयोग के साथ-साथ प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिलता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post