रांची: राजधानी रांची के लोअर बाजार इलाके में ठंड से एक महिला की मौत हो गई। मृतक का शव लावारिस हालत में मिलने से इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण अत्यधिक ठंड बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान कराने का प्रयास भी किया जा रहा है।
Post a Comment