पटना। बिहार के सर्राफा बाजार से जुड़ा एक अहम फैसला सामने आया है। ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बिहार देश का पहला राज्य बन गया है, जहां अब ज्वेलरी दुकानों में हिजाब, नक़ाब, हेलमेट या किसी भी तरह से चेहरा ढककर प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। यह निर्णय ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन (AIJGF) के निर्देश पर लिया गया है और कल से पूरे प्रदेश में लागू होगा।
सुरक्षा को लेकर लिया गया फैसला
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए बताया कि इसका उद्देश्य किसी की धार्मिक या व्यक्तिगत भावना को आहत करना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पूरी तरह सुरक्षा कारणों से लिया गया है।उन्होंने स्पष्ट किया कि अब राज्य की किसी भी ज्वेलरी दुकान में पूरी तरह चेहरा ढककर आने वाले ग्राहकों को न तो प्रवेश दिया जाएगा और न ही उनके साथ किसी प्रकार का लेनदेन किया जाएगा। सर्राफा कारोबारियों का मानना है कि इस कदम से ज्वेलरी दुकानों में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
Post a Comment