चतरा। चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कठौतिया तालाब के समीप एक नाले से नवजात बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है।
ग्रामीण की नजर पड़ी, फिर जुटी भीड़
जानकारी के अनुसार, स्थानीय ग्रामीण एवं समाजसेवी अनुज कुमार प्रधान की नजर नाले में पड़ी एक संदिग्ध आकृति पर पड़ी। पास जाकर देखने पर गंदे पानी और कीचड़ के बीच नवजात बच्ची का शव दिखाई दिया। इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।
माता-पिता की पहचान में जुटी पुलिस
घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन एवं थाना प्रभारी विपिन सिंह पुलिस बल और सदर अस्पताल की एम्बुलेंस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और नवजात के माता-पिता की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
Post a Comment