Top News

हाथी-मानव संघर्ष की रोकथाम हेतु विधायक प्रदीप प्रसाद ने जन-जागरूकता रथ को किया रवाना


जन-सुरक्षा  को लेकर एक सशक्त पहल

आशीष कुमार साव 

हजारीबाग:- वन्यजीव संरक्षण और मानव सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से आज हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद ने कार्मल चौक स्थित वन विभाग प्रमंडल कार्यालय से हाथी-मानव संघर्ष की रोकथाम एवं जान-माल की सुरक्षा हेतु जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह जागरूकता रथ हजारीबाग जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आम जनों को हाथियों के संभावित आवागमन, सतर्कता के उपाय, सुरक्षित व्यवहार, आपात स्थिति में उठाए जाने वाले कदम एवं वन विभाग से संपर्क के माध्यमों की जानकारी देगा।

 इस पहल का उद्देश्य है कि ग्रामीणों तक समय रहते सही जानकारी पहुँचे और किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान रोका जा सके।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि, हाथी-मानव संघर्ष केवल एक वन्यजीव से जुड़ा मुद्दा नहीं है, बल्कि यह जन-सुरक्षा और सामाजिक चेतना का विषय भी है। समय पर जागरूकता और सतर्कता ही इस संघर्ष को कम करने का सबसे प्रभावी उपाय है। यह  जागरूकता रथ अभियान ग्रामीणों को सशक्त बनाएगा ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में सही निर्णय लेकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।

उन्होंने आगे कहा कि वन विभाग और जन-सहयोग के संयुक्त प्रयास से ही मानव और वन्यजीवों के बीच सह-अस्तित्व का वातावरण निर्मित किया जा सकता है। विधायक ने कहा कि यह अभियान आने वाले समय में हजारीबाग जिला को मानव-वन्यजीव समरसता का उदाहरण बना सकता है।

इस अवसर पर पूर्वी डीएफओ सहित वन विभाग के अधिकारी, वनकर्मी, भाजपा के नेतागण, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल का स्वागत किया और इसे जिले में पर्यावरणीय संतुलन एवं जन-सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

 विधायक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जन-जागरूकता के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों में नियमित निगरानी सुनिश्चित करें तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता पहुँचाने की व्यवस्था करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post