Top News

वन विभाग पूर्वी के डीएफओ विकास उज्जवल से हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद की मुलाकात

 



कैनरी पहाड़ घूमने के शुल्क सहित विभिन्न मुद्दों पर सख्त वार्ता

विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कैनरी पहाड़ पर सैलानियों से शुल्क लेना अनुचित, तत्काल प्रभाव से व्यवस्था हटाई जाए

आशीष कुमार साव 

हजारीबाग:- हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने वन विभाग पूर्वी के डीएफओ विकास उज्जवल से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान वन विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण और जनहित से संबंधित मुद्दों पर गंभीर व सार्थक चर्चा हुई। बैठक में विशेष रूप से कैनरी पहाड़ पर चढ़ने के लिए सैलानियों से लिए जा रहे शुल्क का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। 

विधायक प्रदीप प्रसाद ने इस व्यवस्था पर कड़ा एतराज जताते हुए इसे आम जनता और पर्यटकों के हितों के विरुद्ध बताया। उन्होंने कहा कि कैनरी पहाड़ शहर का प्रमुख प्राकृतिक व पर्यटन स्थल है, जहां लोग प्रकृति का आनंद लेने और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण के लिए पहुंचते हैं, ऐसे में प्रवेश या चढ़ाई के नाम पर शुल्क वसूलना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है।

विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस शुल्क को लेकर उन्हें लगातार सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से नागरिकों की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिससे जनता में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिया कि कैनरी पहाड़ चढ़ने के लिए जा रहे शुल्क को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और 24 घंटे के भीतर इस व्यवस्था को पूरी तरह निष्क्रिय किया जाए।

 विधायक ने यह भी कहा कि वन विभाग के पास राजस्व संग्रह के अन्य वैधानिक और उचित माध्यम उपलब्ध हैं, लेकिन आम लोगों और सैलानियों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डालना स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने भविष्य में इस तरह की किसी भी मनमानी व्यवस्था से बचने और जनभावनाओं का सम्मान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

बैठक में विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि प्राकृतिक धरोहरों की सुरक्षा के साथ-साथ आमजन की सुविधा बनाए रखना प्रशासन और हमारी  साझा जिम्मेदारी है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post