Top News

सीसीएल रजरप्पा में क्षेत्रीय सलाहकार समिति (एरिया कंसल्टेटिव कमेटी – एसीसी) की बैठक


रजरप्पा/ विजय चंद्रा 

मंगलवार को सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र में क्षेत्रीय सलाहकार समिति (एरिया कंसल्टेटिव कमेटी – एसीसी) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजीव सिंह, महाप्रबंधक, रजरप्पा क्षेत्र द्वारा की गई।

बैठक में रजरप्पा परियोजना एवं रजरप्पा वाशरी परियोजना के परियोजना पदाधिकारीगण, क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्ष तथा एसीसी के सभी श्रम संगठनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन रामानुज प्रसाद, स्टॉफ अधिकारी (मानव संसाधन), रजरप्पा क्षेत्र द्वारा किया गया।

बैठक के दौरान श्रम संगठन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण समस्याओं एवं मुद्दों को प्रबंधन के समक्ष रखा। प्रमुख रूप से बेतहाशा कोयला चोरी, कॉलोनी क्षेत्रों में अवैध निर्माण, अवैध बिजली कनेक्शन, उत्पादन में वृद्धि, कर्मचारियों की पदोन्नति से संबंधित विषय, तथा धवईया विस्तार परियोजना से जुड़े मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई। श्रम प्रतिनिधियों ने इन विषयों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रबंधन पक्ष द्वारा सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना गया तथा आश्वस्त किया गया कि कोयला चोरी, अवैध गतिविधियों एवं अन्य प्रशासनिक विषयों पर नियमानुसार सख्त और उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उत्पादन वृद्धि एवं कर्मचारियों के हितों से जुड़े मामलों पर सकारात्मक एवं समयबद्ध निर्णय लेने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की गई।

बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई तथा प्रबंधन एवं श्रम संगठनों के बीच आपसी संवाद और समन्वय को और अधिक मजबूत करने पर सहमति बनी।

सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र प्रबंधन ने यह विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के समग्र विकास, सुरक्षा एवं कर्मचारियों के कल्याण हेतु निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post