Top News

गोला वन क्षेत्र में आलू के खेत में विशाल हाथी की मौत, इलाके में हड़कंप


रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र अंतर्गत जोरावर गांव में आलू के खेत में एक विशाल हाथी का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हाथी के शव के पास खून के निशान पाए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद गोला पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, मंगलवार सुबह जोरावर गांव के आलू के खेत में हाथी को मृत अवस्था में देखा गया। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही गोला वन क्षेत्र के अधिकारी, वनकर्मी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

बताया जा रहा है कि रामगढ़ जिले में इन दिनों हाथियों का बड़े पैमाने पर विचरण हो रहा है। गोला, रामगढ़, कुजू और वेस्ट बोकारो इलाके में हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है। हाथियों के हमलों में पिछले एक महीने के दौरान आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि फसलों और संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। वन विभाग की टीम लगातार हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर भेजने का प्रयास कर रही है।

वन विभाग ने बताया कि हाथी की मौत के कारणों की गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है या इसके पीछे कोई अन्य वजह है। बीमारी, आपसी संघर्ष या मानवीय कारणों सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

इस संबंध में रेंजर आर.के. सिंह ने बताया कि हाथी की मौत को लेकर विभाग गंभीरता से जांच कर रहा है और वन्यजीव संरक्षण के तहत सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने यह भी बताया कि हाथी की सूंड के पास से खून बहने के निशान मिले हैं, जबकि शरीर पर कहीं और किसी तरह की चोट नहीं दिख रही है। डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post