Top News

स्वदेशी संकल्प दौड़,पूर्व छात्रों की बैठक व सांस्कृतिक आयोजनों के साथ मनाई गई विवेकानंद जयंती


रजरप्पा / विजय चंद्रा 

रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद एवं प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना के द्वारा स्वामी विवेकानंद की चित्र पर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया।

इस अवसर पर पूर्व छात्रों के साथ एक सार्थक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय से जुड़ी स्मृतियों के साथ-साथ समाज व राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया।

विद्यालय के भैया-बहनों के वाटिका खंड के भैया बहनों के बीच रूप सज्जा तथा अन्य कक्षाओं के भैया बहनों के बीच भाषण,निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, उनके आदर्शों तथा युवाओं के लिए उनके संदेश को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

प्राचार्य उमेश प्रसाद अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करने तथा युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि युवा दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और संकल्प का दिन है।कार्यक्रम में आचार्य बच्चूलाल तिवारी स्वामी विवेकानंद की जीवन पर प्रकाश डाला।

चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में प्रथम-नव्या श्री,सुशांत कुमार,अमन कुमार,द्वितीय-नायमणि कुमारी,सानू पोद्दार,शिवम कुमार साहू,तृतीय-श्रद्धा कुमारी,रौनक कुमार तथा निबंध प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में प्रथम-रीत कुमारी,काव्या बक्शी,आदित्य पाठक,द्वितीय-स्नेहा प्रिया,प्रणीता कुमारी,तृतीय-कुमारी इशिका,रचना कुमारी,रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम-अनुष्का पंडा, द्वितीय-ऋत्विज हाजरा,तृतीय-करण कुमार रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य शम्मी राज,डॉ गायत्री कुमारी,अंजली सिन्हा, इंद्रजीत सिंह,अमरदीप शाहदेव,शशि कान्त,गौतम कुमार,अनूप झा,शेखर कुमार,अमृता चौधरी,पूनम सिंह आदि की प्रमुख भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post