आशीष कुमार साव
बड़कागांव:- बड़कागांव वन प्रक्षेत्र में रविवार रात को हाथियों के झुंड से बिछड़ा हुआ इकलौता हाथी हजारीबाग सदर वन प्रक्षेत्र से गाली के जंगल होते हुए जोराकाठ जमुनिया टांड जंगल पहुंचने से लोग दहशत में है।वहीं एकलौते हाथी को वन विभाग के टीम के द्वारा लगातार पैनी नजर रखी जा रही है तथा हाथी को लगातार ट्रैक किया जा रहा है और लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है।वहीं हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल ने लोगों से अपील की है कि हाथियों के झुंड से बिछड़ा एकलौता हाथी काफी आक्रमक है। जिससे लोग दूरी बनाए,बेवजह हाथी को न छेड़े, रात के अंधेरे में घर से बाहर न निकले तथा लोग पक्के मकान का शरण लें। और गांव में हाथी के आगमन पर स्थानीय वन विभाग को सूचित करें।
Post a Comment