चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजधर रेलवे साइडिंग के पास फायरिंग की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, यह गोलीबारी दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई। घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित प्रेस विज्ञप्ति में राहुल सिंह गिरोह ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।
वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि राजधर रेलवे साइडिंग के समीप कल्याणपुर चौक पर ट्रांसपोर्टिंग हाईवा को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई। गिरोह की ओर से जारी बयान में इस घटना के लिए मुन्ना अंसारी को जिम्मेदार ठहराया गया है।
साथ ही पिपरवार के कोयलांचल क्षेत्र में विभिन्न रेलवे साइडिंग पर कार्यरत लोगों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यह कार्रवाई केवल चेतावनी के तौर पर की गई है। पोस्ट में पूर्व की तरह व्यवस्था बनाकर काम करने की बात कही गई है और ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की सत्यता की भी जांच की जा रही है।
Post a Comment