Top News

जामताड़ा में दिनदहाड़े लूट, सीएसपी संचालक से 20 हजार छीने; ग्रामीणों पर फायरिंग कर फरार हुए अपराधी


जामताड़ा। करमाटांड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पिपरासोल निवासी सीएसपी संचालक नारायण पंडित कुरवा स्टेट बैंक से लेन-देन का कार्य निपटाकर अपने सीएसपी केंद्र लौट रहे थे। इसी दौरान कुरवा श्मशान घाट के पास पहले से घात लगाए तीन नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और पिस्तौल दिखाकर 20 हजार रुपये नकद तथा एक मोबाइल फोन लूट लिया।

लूट के बाद तीनों अपराधी मौके से भागने लगे। तभी आसपास मौजूद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख अपराधियों ने ग्रामीणों को डराने के लिए पिस्तौल से फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।

सूचना मिलने पर करमाटांड़ थाना के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार भोक्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। बगल के एक गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीनों नकाबपोश अपराधियों को भागते हुए देखा गया है।

पीड़ित सीएसपी संचालक नारायण पंडित ने करमाटांड़ थाना में लिखित आवेदन दिया है। सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार भोक्ता ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post