रामगढ़ जिले के बरकाकाना रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। रूटीन चेकिंग के दौरान शक्तिपुंज एक्सप्रेस से 79.7 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 39 लाख 85 हजार रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 11447 शक्तिपुंज एक्सप्रेस जब बरकाकाना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंची, उसी दौरान आरपीएफ टीम प्लेटफॉर्म और ट्रेन की नियमित जांच कर रही थी। जांच के क्रम में आरपीएफ की नजर जनरल कोच में एक संदिग्ध युवक पर पड़ी, जो पुराने कपड़ों की गठरी लेकर ट्रेन में चढ़ रहा था।
जब आरपीएफ कर्मी उसके पास पहुंचे तो गठरी से अजीब सी गंध आने लगी। शक होने पर जैसे ही टीम आगे बढ़ी, युवक घबराकर भागने लगा, लेकिन आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया और गठरी को कोच से उतार लिया।
आरपीएफ उप निरीक्षक केपी मीणा ने बताया कि पूछताछ में युवक की पहचान जिलोन के रूप में हुई, जो मध्य प्रदेश के कटनी जिले का निवासी है। गठरी की तलाशी लेने पर उसमें 79.700 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
बरामदगी के बाद सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव, पतरातू निरीक्षक अजय कुमार सिंह और उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह की मौजूदगी में आगे की कार्रवाई की गई। इसके बाद आरोपी को बरामद गांजे के साथ जीआरपी थाने को सौंप दिया गया, जहां एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment