रांची : झारखंड सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ अभियान को और सख्त करते हुए तीन और नक्सलियों पर इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही नक्सल हिंसा में घायल हुए सीआरपीएफ के दो जवानों को अनुदान राशि प्रदान की गई है। इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है।
तीन नक्सलियों पर इनाम घोषित
सरकार के आदेश के अनुसार चाईबासा जिले की रहने वाली फुलमनी कोड़ा के खिलाफ एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।इसके अलावा चाईबासा जिला निवासी कोदोमुनि कोड़ा पर भी एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
चाईबासा जिले के ही रहने वाले चोगो पूर्ति के खिलाफ भी एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
नक्सल हिंसा में घायल जवानों को मिली सहायता
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान घायल हुए सुरक्षाबलों के जवानों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी गई है। गुमला जिले के मड़वा पहाड़ पर 13 जुलाई 2021 को नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए सीआरपीएफ जवान विश्वजीत कुंभकार को 2.10 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गई है।वहीं खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र में 23 जुलाई 2012 को नक्सलियों की गोलीबारी में घायल हुए सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार को 3.50 लाख रुपये की अनुदान राशि दी गई है।
सरकार के इस फैसले को नक्सलियों के खिलाफ सख्त रुख और सुरक्षाबलों के मनोबल को बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
Post a Comment