Top News

आदर्श ट्रस्ट ने टेंडर ग्राम में बाँटे 150 कम्बल


काँके।  प्रखंड के मनातू पंचायत के टेंडर ग्राम में आदर्श स्वयं सहायता ग्रामीण विकास समूह ट्रस्ट के द्वारा जरूरतमंद वृद्ध, विधवा एवं विकलांग जनों के बीच 150 कम्बल वितरण किया गया l कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि काँके प्रखंड के अंचल अधिकारी अमित भगत एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर लता देवी मौजूद थी l अध्यक्ष अनुप कुमार महतो ने कहा कि मनातू पंचायत में टेंडर ग्राम जिसमें आदिवासियों की घनी आबादी है एवं इस गाँव में अनेक जरुरतमंद लोग हैं जिन्हे कम्बल की जरूरत थी इसलिए ट्रस्ट टेंडर ग्राम में कम्बल वितरण किया l इस अवसर पर अध्यक्ष अनुप कुमार के आलावे ट्रस्ट के कोष अध्यक्ष उमेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अजित कुमार उर्फ़ गुड्डू बड़ाईक, अर्जुन महतो उर्फ़ बल्लू, ट्रस्ट के वित्तीय सलाहकार सदानंद सिंह उर्फ़ चुन्नू सिंह,प्रभु दयाल मुंडा, कालीचरण मुंडा, मिंटू उराव, शुकरा उराव, रमेश दयाल सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे l

Post a Comment

Previous Post Next Post