रामगढ़: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने लापता अंश और अंशिका को ढूंढने में अहम भूमिका निभाने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह रामगढ़ जिले के चितरपुर में आयोजित हुआ, जहां लगभग एक दर्जन युवाओं को सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और माहौल उत्साहपूर्ण रहा।
इस अवसर पर रौशन लाल चौधरी सहित कई जिला अध्यक्ष और भाजपा के अन्य नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने युवाओं की सक्रियता और साहस की सराहना की, जिनकी मदद से दोनों बच्चे सुरक्षित बरामद हो सके।
गौरतलब है कि झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी लगातार यह कह रहे थे कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की तत्परता के कारण ही लापता बच्चों को सुरक्षित खोजा जा सका। उन्होंने सोशल मीडिया पर पुलिस पर सवाल उठाते हुए लिखा था कि बच्चों को ढूंढने वाले युवाओं की अनदेखी कर पुलिस ने संवेदनहीनता दिखाई है। साथ ही उन्होंने मांग की थी कि पुलिस अपनी गलती सुधारे और इन युवाओं को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करे।
बाबूलाल मरांडी ने यह भी कहा था कि यदि समाज के मददगार लोगों की उपेक्षा होती रही, तो भविष्य में आम लोग पुलिस का सहयोग करने से कतराएंगे। उन्होंने पहले ही घोषणा की थी कि भाजपा इन साहसी युवाओं को सम्मानित करेगी, और उसी कड़ी में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस प्रशासन की ओर से पहले यह घोषणा की गई थी कि लापता बच्चों को ढूंढने वाले को चार लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। हालांकि, बच्चों के सुरक्षित मिलने के बाद अब तक किसी को भी इसका श्रेय नहीं दिया गया है। ऐसे में लोगों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि आखिर चार लाख रुपये की इनामी राशि का वास्तविक हकदार कौन होगा।
Post a Comment