चाईबासा : चाईबासा के रघुनाथ बिरुवा का चयन संयुक्त राष्ट्र संघ के अंतर्गत UN Volunteer के रूप में किया गया है। वे संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के तहत अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। रघुनाथ बिरुवा झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी प्रखंड स्थित बड़ा-लागड़ा गांव के स्थायी निवासी हैं और ‘हो’ आदिवासी समुदाय से संबंध रखते हैं। वर्तमान में वे भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (KISS) में इतिहास विषय में पीएचडी शोधकर्ता के रूप में अध्ययनरत हैं।
उन्होंने कोल्हान विश्वविद्यालय के इतिहास स्नातकोत्तर विभाग से अपनी स्नातकोत्तर शिक्षा पूरी की है और इतिहास विषय में दो बार यूजीसी नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। इसके अलावा वे कोल्हान विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. सुनीता कुमारी के मार्गदर्शन में आईसीएसएसआर, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित “पश्चिमी सिंहभूम से आदिवासी प्रवासन” जैसे राष्ट्रीय स्तर के शोध प्रोजेक्ट्स पर भी कार्य कर चुके हैं।
रघुनाथ बिरुवा सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहे हैं और समय-समय पर कोल्हान क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में योगदान देते रहे हैं। UNDP में उनके चयन से पूरे कोल्हान क्षेत्र और ‘हो’ आदिवासी समुदाय में खुशी और गर्व का माहौल है। वे स्थानीय विद्यार्थियों और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं।
अपनी इस सफलता का श्रेय रघुनाथ बिरुवा ने अपने माता-पिता, KISS विश्वविद्यालय के संस्थापक अच्युत्य सामंत, अपने शोध मार्गदर्शकों, शिक्षकों, सहयोगियों, मित्रों और परिजनों को दिया है, जिन्होंने हर चरण पर उनका मार्गदर्शन और सहयोग किया।
Post a Comment