Top News

इंडिगो की उड़ानें फिर रद्द, पटना एयरपोर्ट पर यात्री परेशान


पटना : पटना एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर इंडिगो की आठ उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार पटना से दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और देवघर जाने वाली उड़ानें रद्द की गईं।

अचानक उड़ानें रद्द होने से कई यात्री घंटों तक एयरपोर्ट पर इंतजार करते रहे, वहीं कुछ यात्रियों को अपनी यात्रा की योजनाएं बदलनी पड़ीं। यात्रियों का कहना है कि फ्लाइट रद्द होने से उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक तनाव भी झेलना पड़ा है।

लगातार हो रही उड़ान रद्द होने की घटनाओं से यात्रियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। यात्रियों ने एयरलाइंस प्रबंधन से समय पर जानकारी देने और वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post