Top News

सहायक आचार्यों की पोस्टिंग पर बवाल, SOP लागू करने की मांग को लेकर डीसी कार्यालय पहुंचे शिक्षक


राजधानी रांची में नवनियुक्त सहायक आचार्यों की पोस्टिंग को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शिक्षकों ने जिला प्रशासन पर बिना किसी तय SOP के मनमाने तरीके से पोस्टिंग करने का आरोप लगाया है। इसी को लेकर शुक्रवार को 100 से अधिक शिक्षक अपनी शिकायतें लेकर रांची उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और विरोध दर्ज कराया।

शिक्षकों का कहना है कि नियुक्ति के बाद पोस्टिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई, जिससे कई योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है। सबसे अधिक नाराजगी महिला और दिव्यांग शिक्षकों में देखने को मिल रही है। आरोप है कि सुरक्षा और शारीरिक स्थिति को नजरअंदाज करते हुए महिलाओं और दिव्यांगों को घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर स्कूलों में भेज दिया गया है।

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने बताया कि किसी को बुढ़मू से तमाड़ तो किसी को कांके से लापुंग जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में पोस्टिंग दी गई है, जहां नियमित रूप से ड्यूटी करना उनके लिए बेहद कठिन हो रहा है। इससे शिक्षकों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है।

नाराज सहायक आचार्यों ने बताया कि 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे, लेकिन अब अव्यवस्थित पोस्टिंग नीति के कारण वे परेशान हैं। शिक्षकों ने मांग की है कि SOP के तहत गृह प्रखंड या आसपास के क्षेत्रों में पोस्टिंग की जाए और विशेष रूप से महिला व दिव्यांग शिक्षकों को नजदीकी विद्यालयों में नियुक्त किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post