Top News

जामताड़ा में बढ़ते अपराध से व्यापारियों में आक्रोश, लूट व चोरी की घटनाओं पर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में


जामताड़ा जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपराधियों के बढ़ते हौसलों से आम लोग और व्यापारी दहशत में हैं। बीते दिनों हुई घटनाओं ने यह संकेत दिया है कि अपराधी अब खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।

दो दिन पहले जामताड़ा के कायस्थपाड़ा स्थित बालाजी ज्वेलर्स में चार हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की कोशिश की। इस दौरान अपराधियों ने दुकान मालिक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

इस घटना के विरोध में गुरुवार को जामताड़ा और मिहिजाम के स्वर्ण व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और पुलिस से सुरक्षा की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि लगातार हो रही लूट, गोलीकांड और चोरी की घटनाओं से वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

इसी बीच, पुलिस जब अभी इस गोलीकांड का खुलासा भी नहीं कर पाई थी, तब अपराधियों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए। शुक्रवार देर रात मिहिजाम स्टेशन रोड स्थित सिरडी ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों के गिरोह ने दीवार काटकर दुकान में सेंधमारी की। चोरों ने तिजोरी के ताले काटकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। यह दुकान शिव कुमार प्रसाद की बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जामताड़ा से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया है, जबकि चित्तरंजन आरपीएफ का डॉग स्क्वॉड ‘फिगो’ भी जांच में जुटा हुआ है। पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post