Top News

बेतिया में एटीएम लूट से हड़कंप, 25 लाख की चोरी के बाद दो थाना प्रभारी निलंबित


बेतिया से चोरी की दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। एक ही रात में अलग-अलग इलाकों में स्थित दो एटीएम मशीनों को गैस कटर से काटकर चोरों ने 25 लाख 26 हजार 300 रुपये उड़ा लिए। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक चोरी की यह घटना नौतन थाना और नगर थाना क्षेत्र में स्थित दो अलग-अलग एटीएम में हुई। चोरों ने गैस कटर की मदद से एटीएम मशीनों को काटा और उनमें रखी नकदी लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घटना के समय संबंधित इलाकों में पुलिस की गश्ती ड्यूटी निर्धारित थी, इसके बावजूद चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देने में सफल रहे।

घटना के बाद पुलिस विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। बेतिया के एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने गश्ती में गंभीर लापरवाही को देखते हुए थाना प्रभारी अजय कुमार और सुदामा प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

वहीं चंपारण रेंज के डीआईजी हरी किशोर राय ने नौतन और नगर थाना की पेट्रोलिंग टीम में शामिल कुल आठ पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के वेतन पर तत्काल रोक लगा दी है। साथ ही पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है। विभागीय स्तर पर यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस वारदात में किसी तरह की मिलीभगत तो नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post