रांची रेलवे सुरक्षा बल और फ्लाइंग टीम ने 17 दिसंबर 2025 को रांची रेलवे स्टेशन पर विशेष जांच अभियान के दौरान 14 किलोग्राम गांजा बरामद किया। यह कार्रवाई ऑपरेशन NARCOS के तहत चलाए जा रहे सघन जांच अभियान का हिस्सा थी।
जांच के क्रम में ट्रेन संख्या 15027 के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर खड़ी कोच S-3 की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान तीन संदिग्ध यात्रियों के पास मौजूद तीन बैग संदिग्ध अवस्था में पाए गए। पूछताछ में तीनों ने बैग अपने होने की पुष्टि की, लेकिन उनमें रखे सामान को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। बाद में एक आरोपी ने बैग में गांजा होने की बात स्वीकार कर ली।
इसके बाद कमांडर रांची के निर्देश पर तीनों आरोपियों को उनके बैग के साथ प्लेटफॉर्म पर ही रोका गया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया। डीडी टेस्ट किट से जांच में गांजा होने की पुष्टि हुई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा बल और फ्लाइंग टीम के अधिकारियों एवं जवानों की सतर्कता से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।
Post a Comment