इस अवसर पर प्रशिक्षण देने हेतु नेशनल कमिश्नर रवि कुमार सिंह के साथ-साथ प्रशिक्षक के रूप में गौरव कुमार, संध्या कुमारी एवं रितिक रोशन उपस्थित रहे। प्रशिक्षकों ने स्काउट एंड गाइड के नियम, प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन, सामाजिक सेवा, शारीरिक दक्षता तथा टीमवर्क से संबंधित व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी दी। बच्चों को दैनिक जीवन में अनुशासन और सहयोग की भावना अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पीस स्काउट एंड गाइड जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है तथा वे समाज के प्रति अपने दायित्वों को बेहतर ढंग से समझ पाते हैं। उन्होंने प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि विद्यार्थी इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे।
Post a Comment