रांची के अरगोड़ा स्थित लिकर बार एंड रेस्टोरेंट के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। उपायुक्त रांची ने बार का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उस घटना के बाद की गई, जिसमें बार के बाहर ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने हंगामा किया था।
रांची एसएसपी ने बार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अनुशंसा की थी, जिसके आधार पर उपायुक्त ने उत्पाद अधिनियम की धारा 42 के तहत यह निर्णय लिया। प्रशासन ने साफ किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने या कानून-व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Post a Comment