Top News

ED का बड़ा अभियान: जानलेवा कफ सीरप के अवैध कारोबार पर 25 ठिकानों पर छापेमारी


जानलेवा कफ सीरप की अवैध खरीद-बिक्री के नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार सुबह करीब सात बजे ईडी ने झारखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात में कुल 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

झारखंड में इस कफ सीरप के अवैध कारोबार से जुड़े रांची स्थित शैली ट्रेडर्स ईडी की प्रमुख राडार पर है। सूत्रों के मुताबिक, यह खतरनाक कफ सीरप राज्य में मुख्य रूप से इसी ट्रेडर्स के माध्यम से आपूर्ति किया जाता था।

ईडी की टीमें लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, अहमदाबाद और रांची में अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही हैं। जांच के दायरे में इस नेटवर्क से जुड़े कई व्यापारी और सीए विष्णु अग्रवाल भी शामिल हैं।

झारखंड के व्यापारी शुभम जयसवाल के तुपुदाना स्थित गोदाम और आवास पर भी ईडी तलाशी ले रही है। बताया जा रहा है कि रांची के शैली ट्रेडर्स के जरिए इस जानलेवा कफ सीरप का सालाना कारोबार 5 करोड़ रुपये से अधिक का था।

ईडी यह पता लगा रही है कि इस अवैध और खतरनाक कफ सीरप की सप्लाई किन-किन राज्यों तक फैली थी और इसमें शामिल लोगों का वित्तीय लेनदेन किस तरह संचालित होता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post