Top News

Godda: सिंह विवाह भवन के बंद कमरे में रेलवे कर्मचारी का शव बरामद, जांच जारी


गोड्डा। गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित सिंह विवाह भवन के एक बंद कमरे से गुरुवार को 40 वर्षीय युवक विजय कुमार सिंह का शव बरामद हुआ। विवाह भवन के संचालक अजय कुमार सिंह ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे की छिटकनी तोड़कर अंदर प्रवेश किया। विजय, रेलवे में ग्रुप-डी के पद पर कार्यरत थे और उनकी पोस्टिंग फिलहाल टाटा नगर में थी।

कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को सल्फास की गोलियां और शराब की खाली बोतलें मिली हैं। हालांकि, मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। थाना प्रभारी ने बताया कि विजय पिछले दो वर्षों से अपने घर या पत्नी-ससुराल पक्ष से संपर्क में नहीं थे।

परिवार के अनुसार, विजय 2 दिसंबर को टाटा स्थित रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल हुए थे और 9 दिसंबर को लौटकर मेहरमा के सिंह विवाह भवन में ठहरे। उनका विवाह करीब 15 वर्ष पहले भागलपुर के बहादुरपुर में हुआ था और उनकी 10 वर्षीय बेटी तृष्णा कुमारी है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post