Top News

पत्रकार से मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई, हंसडीहा थाना प्रभारी निलंबित


दुमका जिले में पत्रकार मृत्युंजय पांडेय के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के मामले में पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। विभागीय जांच के बाद एसपी पितांबर सिंह खेरवार ने हंसडीहा थाना के तत्कालीन प्रभारी ताराचंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही थाना प्रभारी का दायित्व बदलते हुए जिम्मी हांसदा को हंसडीहा थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

बताया जाता है कि पत्रकार मृत्युंजय पांडेय ने आरोप लगाया था कि ड्यूटी के दौरान हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद्र ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की। इस घटना के सामने आने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया था और विभिन्न पत्रकार संगठनों ने दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

मामले की गंभीरता और पत्रकार संगठनों के दबाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विभागीय जांच कराई। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही या दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post