रांची जिले के कांके रोड स्थित केयर एंड क्योर मेडिसिन के पास सोमवार देर रात एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही कुछ ही देर में लपटें तेज हो गईं और पूरी दुकान उसकी चपेट में आ गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझा लेने से आसपास की अन्य दुकानों को बड़ी क्षति से बचा लिया गया।
इस घटना में दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार दुकान मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
Post a Comment