Kosha News Desk
डॉ० एस० राधाकृष्णन शिक्षक महाविद्यालय, प्रशिक्षण सुकरीगढ़ा, लारी, रामगढ़ के बहुउद्देशीय सभागार में सोमवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, झारखंड एवं डॉ० एस० राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सोनी ओहदार (सहायक अध्यापिका, एस० एस० गर्ल्स हाई स्कूल, रामगढ़) विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव संजय कुमार प्रभाकर, प्राचार्य डॉ० सुशील कुमार उपाध्याय एवं शिक्षकों ने दीप पुष्प प्रज्वलित कर, शंखनाद के साथ कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को साल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। विषय प्रवेश व्याख्याता बाबूचंद् प्रसाद ने गणित विषय के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। मुख्य अतिथि सोनी ओहदार ने गणित विषय को समझना, फामूर्ला एवं रामानुजन के गणितीय गुणों को रेखांकित किया साथ ही रामानुजन के जीवन से संबंधित बातों को प्रशिक्षों को अपने जीवन में उतारने को कहा। मंच का संचालन बी०एड० प्रशिक्षुओं में खुशबू कुमारी और मनीष कुमार ने किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओ में ईशा कुमारी, सुमी राम, सोनू कुमार, लक्ष्मी कुमारी आदि रहे। कार्यक्रम की देखरेख एवं प्रभारी व्याख्याता मुरारी कुमार दुबे ने प्रशिक्षुओं से गणित विषय से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं प्रशिक्षुओं के विजेता एवं उपविजेता टीम को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर शिक्षकों में नयन कुमार मिश्रा, इंदु कुमारी झा, सुप्रिया बर्मन, बाबूचंद प्रसाद, सुलेखा कुमारी, वरुण कुमार इत्यादि रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डॉ० अशोक राम के द्वारा किया गया।

Post a Comment