Top News

श्रीनिवास रामानुजन का जीवन परिश्रम, आत्मविश्वास और लगन का प्रतीक-चंद्रशेखर चौधरी

कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, रजरप्पा प्रोजेक्ट में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर गणित दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के सचिव चंद्रशेखर चौधरी एवं प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना के द्वारा संयुक्त रूप से रामानुजन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में गणित क्विज, गणित दौड़ तथा रामानुजन के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सचिव चंद्रशेखर चौधरी ने भैया-बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीनिवास रामानुजन का जीवन परिश्रम, आत्मविश्वास और लगन का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को गणित विषय से भयमुक्त होकर इसे रुचि के साथ पढ़ने और जीवन में तार्किक सोच विकसित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।

गणित क्विज एवं गणित दौड़ में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने रामानुजन के जीवन एवं गणित के क्षेत्र में उनके योगदान पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया और विद्यालय परिवार द्वारा इस प्रकार के शैक्षणिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में गणित के आचार्य गौतम कुमार,अनूप झा,श्वेता पंडा सहित अन्य आचार्यगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post