हजारीबाग: हजारीबाग के आईटीआई कॉलेज परिसर में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में बुधवार को आयोजित एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का विधिवत उद्घाटन विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा किया गया।
इस रोजगार मेले का आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजन सह मॉडल करियर सेंटर, हजारीबाग द्वारा किया गया, जिसमें 19 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाकर स्थानीय युवाओं को रोजगार के विविध अवसर उपलब्ध कराए। बड़ी संख्या में युवाओं ने मेले में भाग लेकर विभिन्न कंपनियों की चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि, रोजगार मेला युवाओं को उनके हुनर और योग्यता के अनुरूप अवसर प्रदान करने का सशक्त माध्यम है। सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण, कौशल विकास और रोजगार से जोड़ा जाए, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर मिलते हैं, बल्कि उद्योगों और कुशल मानव संसाधन के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा चयन प्रक्रिया, कार्य प्रकृति एवं सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि युवाओं को पारदर्शी, सुगम और प्रभावी तरीके से रोजगार से जोड़ने की प्रक्रिया को और सुदृढ़ किया जाए।
रोजगार मेले में नियोजन पदाधिकारी श्री देवकुमार प्रसाद, सहायक निदेशक श्री मन्नु कुमार सहित विभाग के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
अंत में विधायक प्रदीप प्रसाद ने आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों, कंपनियों एवं प्रतिभागी युवाओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, हजारीबाग के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और रोजगार सृजन के लिए ऐसे प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।


Post a Comment