Top News

डीजीपी तदाशा मिश्रा ने हजारीबाग में झारखंड खुला जेल सह पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया


हजारीबाग: महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक (डीजीपी) तदाशा मिश्रा ने आज 24 दिसंबर को हजारीबाग स्थित झारखंड खुला जेल सह पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने ओपन जेल परिसर का भ्रमण कर वहां सजायाफ्ता कैदियों को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने सजायाफ्ता कैदियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना। इस क्रम में उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि झारखंड सरकार की सरेंडर पॉलिसी का लाभ कैदियों को सुनिश्चित किया जाएगा। डीजीपी ने संबंधित विषयों पर शीघ्र सकारात्मक पहल किए जाने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन उपस्थित थे।

इससे पहले डीजीपी का परिसदन भवन, हजारीबाग में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तथा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा डीजीपी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post