आशीष कुमार साव
बरकट्ठा:- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में सफल अभ्यर्थियों को मंगलवार को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करीब 1932 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर नए साल का तोहफा दिया। इस समारोह में विभिन्न विभागों में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां प्रदान की गईं। इसी कड़ी में हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत गोरहर पंचायत के दो युवा संतोष कुमार और प्रदीप कुमार को वाणिज्य कर विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी (ASO) के पद पर नियुक्ति पत्र मिला। दोनों की इस सफलता से पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। लंबी तैयारी और कड़ी मेहनत के बाद मिली यह कामयाबी स्थानीय लोगों के लिए प्रेरणादायक है। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद संतोष कुमार ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह सफलता मेरे परिवार, गुरुजनों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद का फल है। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा।" वहीं, क्षेत्र के एक अन्य युवा राजेश कुमार को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी (लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर) के पद पर चयनित होने का गौरव प्राप्त हुआ। राजेश ने भी अपनी उपलब्धि को परिवार और समाज की प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि वे समाज के कमजोर वर्गों के हितों की रक्षा करते हुए ईमानदारी से कार्य करेंगे। स्थानीय निवासियों ने इन तीनों युवाओं को बधाई देते हुए उनकी मेहनत की सराहना की। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर सरकारी नौकरी हासिल करना बड़ी बात है, जो अन्य युवाओं को भी प्रोत्साहित करेगा। बरकट्ठा क्षेत्र में इन सफलताओं से उत्साह का माहौल है और लोग इसे क्षेत्र की प्रतिभा का प्रमाण मान रहे हैं। यह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह झारखंड सरकार की रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। लंबे इंतजार और कानूनी प्रक्रियाओं के बाद अभ्यर्थियों को यह राहत मिली है। राज्य के युवाओं के लिए यह न केवल नौकरी का अवसर है, बल्कि बेहतर भविष्य की शुरुआत भी।

Post a Comment