राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश एवं विधायक प्रदीप प्रसाद ने प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएं
आशीष कुमार साव
हजारीबाग:- हज़ारीबाग़ विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा विधायक सेवा कार्यालय परिसर में आयोजित विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन के अवसर पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश,भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह भाजपा कमिटि के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में हज़ारीबाग़ के सम्मानित पत्रकार बंधुओं को अंगवस्त्र एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष,संयुक्त सचिव सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों, पदाधिकारियों व सम्मानित पत्रकार साथियों को उनके सफल एवं सराहनीय कार्यकाल के लिए विधायक द्वारा हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हज़ारीबाग़ के प्रेस एवं मीडिया के साथी निरंतर जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए लोकतंत्र के सशक्त स्तंभ के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जो अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगे भी पत्रकार बंधु जनता से जुड़े विषयों एवं क्षेत्र के विकास से संबंधित मुद्दों को निष्पक्षता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ निभातें रहेंगे।
विधायक ने सभी पत्रकार बंधुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

Post a Comment