Top News

कतरास में ज्वेलरी शोरूम में बड़ी चोरी, थाना से 200 मीटर दूर वारदात


धनबाद के कोयलांचल क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। ताजा मामला कतरास थाना क्षेत्र का है, जहां पचगढ़ी बाजार स्थित खेतान टावर में संचालित जमनादास बिसेसरलाल ज्वेलर्स में तड़के सुबह बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। हैरानी की बात यह है कि ज्वेलरी दुकान कतरास थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है।

जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने पहले दुकान में तैनात गार्ड को बंधक बना लिया। इसके बाद साइड शटर काटकर शातिराना तरीके से दुकान में प्रवेश किया और भारी मात्रा में कीमती जेवरात चोरी कर फरार हो गए।

पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में करीब एक दर्जन संदिग्ध अपराधी चोरी करते नजर आ रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही कतरास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान मालिक को भी घटना की जानकारी दे दी है।

घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि जब थाना के पास स्थित बड़ी दुकानों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं है, तो आम लोगों और छोटे व्यापारियों की सुरक्षा पर सवाल उठना स्वाभाविक है। उन्होंने पुलिस से नियमित गश्त बढ़ाने और जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनसे जोगता थाना में पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अब तक पुलिस के वरीय अधिकारियों की ओर से किसी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post