Top News

केंदुआडीह गैस रिसाव संकट: बीसीसीएल की सख्त निगरानी, चेयरमैन करेंगे मौके का निरीक्षण

 


धनबाद: केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव की घटना के बाद प्रशासन और बीसीसीएल की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जांच में यह बात सामने आई है कि माइनिंग के बाद बची हुई कोयले की गैलरियों से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव हो रहा है, जो आसपास के लोगों के लिए बेहद खतनाक साबित हो सकता है। मंगलवार की रात बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल राहत कैंप पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत कर मौजूदा हालात की जानकारी दी।

सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि वैज्ञानिकों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। कुछ स्थानों पर कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर काफी अधिक पाया गया है, जिसके कारण लोगों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं। राहत कैंप में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं और प्रभावित लोगों को आवश्यक मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा कि विस्थापन और पुनर्वास को बीसीसीएल अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानकर आगे बढ़ रहा है।

सीएमडी ने कहा कि बीसीसीएल अपनी ओर से लोगों को जागरूक कर रहा है और भविष्य में भी ऐसे खतरों को रोकने के लिए आईआईटी, आईएसएम, सिंफर और सीएमपीडीआई जैसी प्रमुख एजेंसियां संयुक्त रूप से काम कर रही हैं। इन एजेंसियों ने सलाह दी है कि लोगों को फिलहाल सुरक्षित स्थान पर ले जाना ही सबसे बेहतर विकल्प है। गैस के प्रभाव को कम करने के लिए बीसीसीएल और एनडीआरएफ की टीमें फॉगिंग और वाटर स्प्रिंकलिंग कर रही हैं, ताकि हवा में मौजूद जहरीली गैस के असर को कम किया जा सके। एमआरएस की टीमों ने प्रभावित घरों में गैस का स्तर काफी अधिक पाया था, जिसके बाद कई परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। इस घटना को लेकर कोयला मंत्रालय भी गंभीर है। कोल सचिव विक्रम देव दत्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीसीसीएल और सिंफर के अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए। उधर, स्थिति का जायजा लेने के लिए कोल इंडिया के चेयरमैन सनोज कुमार झा बुधवार को धनबाद पहुंच रहे हैं। वे गैस प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और वहां की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट कोयला मंत्रालय को सौंपने के लिए मूल्यांकन करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post