Top News

'धुरंधर' की कमाई ने तोड़ा रिकॉर्ड, पांच दिन में भारत में 150 करोड़ पार

 

हैदराबाद: रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन की फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया है। पांच दिन की रिलीज़ के बाद, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

मंडे टेस्ट में थोड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को फिल्म ने फिर रफ्तार पकड़ ली और धुरंधर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त गदर मचाया।

धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (डे वाइज)

डे 1: 28.60 करोड़ रुपये

डे 2: 33.10 करोड़ रुपये

डे 3 (संडे): 44.80 करोड़ रुपये

डे 4: 24.30 करोड़ रुपये

डे 5 (मंगलवार): 28.60 करोड़ रुपये

कुल घरेलू कमाई: 159.40 करोड़ रुपये

वर्ल्डवाइड नेट कलेक्शन: 160.15 करोड़ रुपये

सोमवार का ऑक्यूपेंसी रेट:

हिंदी बेल्ट में ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 39.66% रही। मॉर्निंग शो में 19.23%, दोपहर में 33.03%, इवनिंग शो में 43.24% और नाइट शो में 63.13% रिकॉर्ड किया गया। फिल्म की जबरदस्त कमाई और दर्शकों की बढ़ती भीड़ ने साबित कर दिया है कि 'धुरंधर' इस साल की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post