पटना जिले के सरकारी स्कूलों में बंद पड़े आधार सेवा केंद्रों को दोबारा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इससे स्कूली छात्रों और उनके अभिभावकों को आधार कार्ड बनवाने और उसमें सुधार कराने में सुविधा मिलेगी। लंबे समय से केंद्र बंद रहने के कारण लोगों को निजी केंद्रों या दूरस्थ इलाकों में जाना पड़ रहा था।
जिला स्तर पर प्रत्येक प्रखंड के दो-दो सरकारी स्कूलों को आधार सेवा केंद्र के लिए चिह्नित किया गया है। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले इन केंद्रों को चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को स्कूलों में बिजली, कमरा और अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, एक महीने के भीतर एजेंसी का चयन किया जाएगा। इसके बाद UIDAI से आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर करीब 60 दिनों के अंदर आधार सेवा केंद्रों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इन केंद्रों पर बच्चों के नए आधार पंजीकरण, अपडेट और सत्यापन की सुविधा उपलब्ध होगी।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी स्कूलों में आधार सेवा केंद्र खोले गए थे, लेकिन भुगतान और संचालन से जुड़ी समस्याओं के कारण उन्हें बंद करना पड़ा था। इस बार व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है, ताकि छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में किसी तरह की परेशानी न हो।
Post a Comment