Top News

केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव का कहर, मजदूर की मौत से भड़का आक्रोश


धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नया धौड़ा इलाके में जहरीली गैस रिसाव की घटना ने एक बार फिर दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। संदिग्ध परिस्थितियों में 40 वर्षीय सुरेंद्र सिंह की मौत के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों ने इस हादसे के लिए बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, जनता मजदूर संघ से जुड़े सुरेंद्र सिंह सोमवार रात अपने कमरे में सोने गए थे, लेकिन मंगलवार सुबह काफी देर तक नहीं जागे। परिजनों ने जब उन्हें जगाने की कोशिश की और शरीर में कोई हलचल नहीं पाई, तो आनन-फानन में उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इलाके के निवासियों का दावा है कि सुरेंद्र सिंह की मौत जहरीली गैस के कारण दम घुटने से हुई है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

घटना की जानकारी मिलते ही झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गैस रिसाव की समस्या वर्षों से चली आ रही है, लेकिन प्रबंधन केवल कागजी कार्रवाई तक सीमित है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण लोगों की जान जा रही है।

वहीं स्थानीय निवासी मोहम्मद जाहिद ने बताया कि गैस रिसाव रोकने के लिए छह बोरिंग होल किए गए हैं, लेकिन अब तक सिर्फ दो में ही नाइट्रोजन फिलिंग की गई है। काम की धीमी गति के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है और लोग भय के साये में जीने को मजबूर हैं।

बताया जा रहा है कि केंदुआडीह क्षेत्र में जहरीली गैस के प्रभाव से अब तक दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने बीसीसीएल की सुरक्षा व्यवस्था और आपदा प्रबंधन में गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post