आशीष कुमार साव
हजारीबाग:- हज़ारीबाग़ शहर के काली बाड़ी स्थित नगर निगम द्वारा निर्मित सब्ज़ी मंडी में किसानों एवं सब्ज़ी विक्रेताओं को हो रही समस्याओं को लेकर के विधायक प्रदीप प्रसाद ने स्थल निरीक्षण कर स्थिति का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने मंडी परिसर में किसानों एवं सब्ज़ी विक्रेताओं से संवाद कर उनकी व्यावहारिक कठिनाइयों को विस्तार से जाना।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि मंडी परिसर में अव्यवस्थित ढंग से निर्मित ऊँची दीवारों के कारण मंडी का समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है। इसके चलते सब्ज़ी विक्रेताओं को सड़क किनारे व्यवसाय करना पड़ रहा है, जिससे आम नागरिकों को असुविधा के साथ-साथ यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।
विधायक ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए हैं कि अव्यवस्था का कारण बनी दीवारों को खोलकर सब्ज़ी मंडी को सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों और सब्ज़ी विक्रेताओं की सुविधा सुनिश्चित करना तथा शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि सब्ज़ी मंडी के व्यवस्थित संचालन से किसानों एवं विक्रेताओं को राहत मिलेगी और सड़क पर जाम की स्थिति से भी निजात मिलेगी। साथ ही उन्होंने सब्ज़ी विक्रेताओं से अपील की कि वे सड़क पर अव्यवस्थित ढंग से सब्ज़ी न बेचें और निर्धारित स्थान पर ही अपना व्यवसाय करें।
विधायक ने यह भी कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और आम जनता की सुविधा, किसानों के हितों की रक्षा तथा शहर के सुव्यवस्थित विकास के लिए आवश्यक कदम निरंतर उठाए जाते रहेंगे।

Post a Comment