Top News

बीएफसीएल के प्रदूषण के विरोध में रामगढ़ में शांतिपूर्ण पैदल मार्च, जनता ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

 


रामगढ़। रविवार को फाइट अगेंस्ट पॉल्यूशन ऑफ बीएफसीएल के बैनर तले रामगढ़ शहर के रांची रोड क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों की आम जनता ने बीएफसीएल द्वारा फैलाए जा रहे। प्रदूषण के विरोध में शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकालते हुए। घोर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल लोग वही आम जनमानस हैं। जो पिछले लगभग एक वर्ष से बीएफसीएल के प्रदूषण के खिलाफ लगातार आंदोलनरत हैं। इस दौरान जनता द्वारा सांसद विधायक रामगढ़ नगर परिषद प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण विभाग सहित संबंधित सभी विभागों को बारम्बार अवगत कराया गया। इसके बावजूद प्रदूषण रूपी इस संकट से अब तक कोई राहत नहीं मिल सकी हैं। आम जनता का कहना हैं कि बीएफसीएल के जानलेवा प्रदूषण से उनका स्वास्थ्य, अस्तित्व और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य खतरे में हैं। इसी भयावह स्थिति को देखते हुए। जनता एक बार फिर आंदोलन के लिए बाध्य हुई हैं। रविवार को इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन का एकमात्र उद्देश्य बीएफसीएल के प्रदूषण से मुक्ति पाना हैं। प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि बीएफसीएल की दलाली करने वाले कुछ नेताओं से भी जनता को आज़ादी चाहिए। बच्चों औंर आगामी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य की चिंता ने लोगों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया गया। फाइट अगेंस्ट पॉल्यूशन ऑफ बीएफसीएल के बैनर तले विरोध यात्रा में शामिल प्रत्येक व्यक्ति ने झारखंड सरकार एवं भारत सरकार से ठोस और प्रभावी कदम उठाने की मांग की। उक्त बैनर तले लोगों ने चेतावनी दी गई कि यदि जनता की आवाज़ सरकार तक पहुँचने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती हैं। आगामी दिनों में इससे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूरी जवाबदेही झारखंड सरकार, रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन, स्थानीय विधायक एवं सांसद पर होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post