Top News

लंबित छात्रवृत्ति के मुद्दे पर आप का प्रदर्शन


रांची: झारखंड में छात्रों की लंबित छात्रवृत्ति के भुगतान की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सोमवार को सड़कों पर उतरी। लंबे अंतराल के बाद पार्टी ने रांची के परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले आप कार्यकर्ता पार्टी का झंडा और मांगों से जुड़े बैनर-तख्तियों के साथ रांची विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से मार्च करते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे।

प्रदर्शन का नेतृत्व आप के जोनल प्रभारी राजेश लिंडा और प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात शर्मा ने किया। इस दौरान प्रभात शर्मा ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार राज्य के छात्रों के साथ धोखा कर रही है। छात्रवृत्ति नहीं मिलने से मेधावी और प्रतिभाशाली छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि पहले जैक द्वारा मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फीस बढ़ाई गई और अब छात्रवृत्ति भी रोकी जा रही है, जिसे लेकर आम आदमी पार्टी अब चुप नहीं बैठेगी।

प्रभात शर्मा ने राज्य सरकार से मांग की कि वह केंद्र सरकार के साथ तकनीकी समस्याओं को जल्द सुलझाकर छात्रों को नियमित रूप से छात्रवृत्ति का भुगतान सुनिश्चित करे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ तो छात्र आंदोलन तेज करेंगे।

वहीं, आप के जोनल प्रभारी राजेश लिंडा ने कहा कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने से झारखंड के छात्र-छात्राओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है और राज्य विकास की दौड़ में पीछे चला जाएगा। आप नेता विधान चंद्र राय ने भी कहा कि छात्रवृत्ति के अभाव में अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए जेवर, जमीन और घर तक गिरवी रखने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा कि आदिवासी और पिछड़ों की सरकार होने के बावजूद यदि उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिलती है तो यह झारखंड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। कार्यक्रम में लक्ष्मण सिंह, पवन पांडे, कृष्ण कुमार, अभिषेक प्रकाश, अशोक महतो, विजय बारा, इम्तियाज आलम, गुलजार अंसारी, विक्की महतो, रीना खालको, मंजू तिर्की, शीला महतो, अजय महतो, अनिल महतो समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post